लखनऊ: यूपी के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. हालांकि मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ मीडिया के सवालों का जवाब दिए बगैर ही निकल गए. बताना चाहते है कि योगी इससे पहले नई दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां योगी उनके परिवार के सदस्यों से भी मिले. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं.
गौरतलब है कि 31 मई को कैराना सहित देश में कई जगह पर हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आए थे. जिसमे बीजेपी की साख पर लगी सीट कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ी जीत हासिल की थी. हसन ने 44618 वोट के अंतर से जीत दर्ज की.
वही नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा ने कब्जा किया था. महागठबंधन के प्रत्याशी नईमुल हसन इस सीट पर विजयी रहे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह को पांच हजार 678 वोटों से हराया था. नईमुल हसन को 94 हजार 866 व अवनी सिंह को 89 हजार 188 वोट मिले हैं.
बता दें कि अपने एक साल के कार्यकाल में खुद की और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट गंवा बैठे सूबे के सीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. 2017 में सरकार बनने के बाद योगी ना ही चुनाव जितवा पाए हैं और सरकार के मोर्चे पर भी अभी तक फेल होते ही नजर आए हैं.