शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार के बिगड़े बोल, कहा- कोई हमें तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे, पांव भी तोड़ देंगे
शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार (Photo Credit- ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासत के लिए संघर्ष जारी है. बीजेपी से गठबंधन तोड़ कर शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है. इस बीच शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश अगर हुई तो ऐसा करने वाले का सिर फोड़ दिया जाएगा. अब्दुल सत्तार ने कहा कि अगर ऐसा करने की कोई कोशिश करता है तो उसका सिर फोड़ दिया जाएगा. उसके पैर तोड़ दिए जाएंगे. अब्दुल सत्तार ने यह भी कहा कि इन लोगों के लिए दवाखाने का इंतजाम भी शिवसेना करेगी. उनके लिए एंबुलेंस भी तैयार रहेगी.

बता दें की अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र के सिल्लोड से विधायक हैं. सत्तार चुनाव से ठीक पहले सितंबर महीने में शिवसेना से जुड़े हैं. अब्दुल सत्तार का बयान ऐसे समय पर आया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन वाली सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखें शिवसेना विधायक ने क्या-क्या कहा.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सियासी संघर्ष: सरकार गठन को लेकर हलचल तेज, तीनों पार्टियों के बीच बनी सहमती, शुक्रवार तक अंतिम फैसले की संभावना.

यहां देखें वीडियो-

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पेच अभी तक फंसा हुआ है. बीजेपी से बरसों पुराना नाता तोड़ शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर एनसीपी और शिवसेना में बात अटकी हुई है. सूत्रों से खबर आ रही है कि, शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर सहमती बन गई है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

सरकार गठन को लेकर गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बड़ा बयान दिया. राउत ने कहा, सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम बहुत जल्द स्थिर सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने सरकार के गठन को लेकर कहा, ऐसे कई बिंदु हैं जिन पर हमें स्पष्टीकरण की आवश्यकता है.