मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संघर्ष की बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर गुरुवार को सहमति प्रदान कर दी और शुक्रवार तक इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है. इस बीच न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने सरकार के गठन को लेकर कहा, ऐसे कई बिंदु हैं जिन पर हमें स्पष्टीकरण की आवश्यकता है, अगर हमें 5 वर्षों तक एक साथ सरकार चलानी है. सरकार गठन को लेकर चर्चाएं आगे बढ़ रही है. इस बात हम आज मुंबई जाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बारे में जानकारी दी गई है और शुक्रवार तक कोई फैसला होने की उम्मीद है. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीडब्ल्यूसी में शिवसेना के साथ सरकार गठन के लिए आगे बढ़ने को लेकर आम सहमति बन गई है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सियासी संघर्ष: संजय राउत का दावा- 1 दिसंबर से पहले बनेगी सरकार, शिवसेना का होगा सीएम.
तीनों पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी-
Maharashtra Congress chief Balasaheb Thorat on Maharashtra govt formation: There are many points on which we need clarification if we have to run a government together for 5 years. Discussions are progressing. We will go to Mumbai today. pic.twitter.com/cJKuYQbmNJ
— ANI (@ANI) November 21, 2019
वहीं सरकार को लेकर गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बड़ा बयान दिया. राउत ने कहा, सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह एक दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. सभी तीन पार्टियों की मुंबई में बैठक होगी.' पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम बहुत जल्द स्थिर सरकार बनाने जा रहे हैं.
(इनपुट भाषा के साथ)