Haryana: कांग्रेस 7 सीट देने को तैयार लेकिन AAP चाहती है 10 पर बन जाए बात; दोनों दलों के बीच फंसा पेंच
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal | PTI

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार को पहले यह खबर सामने आई कि हरियाणा में AAP और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. अब खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन के लिए 90 में से लगभग 10 सीटों की मांग की है. हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन बनाने के प्रयासों ने गति पकड़ ली है और दोनों पार्टियां पहले से ही सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही हैं.

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में बिना CM फेस के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अजय सिंह यादव का बड़ा बयान.

आम आदमी पार्टी विधानसभा की कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है. आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है.

कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही है AAP

रिपोर्ट के अनुसार, AAP की 10 सीटों की मांग हालिया लोकसभा चुनावों में उसकी प्रदर्शन के आधार पर की गई है, जहां उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन में एक सीट जीती थी. आप ने 10 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से एक सीट का दावा किया है. AAP का मानना है कि यह प्रदर्शन उन्हें विधानसभा सीटों में एक समान हिस्सेदारी का हकदार बनाता है, लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई इस पर हिचकिचा रही है.

Haryana Assembly Elections 2024: सट्टा बाजार की भविष्यवाणी में बीजेपी को झटका, कांग्रेस को मिली राहत! यहां देखें संभावित सीटों का आंकड़ा.

हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि राहुल गांधी ने नेताओं से यह देखने के लिए कहा कि क्या यह अनुरोध कांग्रेस के लिए फायदेमंद है, और यदि हां, तो इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

इससे पहले आज, AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों के लिए तैयारी कर रही है और वह समझौते के हिस्से के रूप में 4-5 सीटों को स्वीकार नहीं करेगी. "गठबंधन एक उच्च कमान का मामला है, अगर उच्च कमान पूछती है, तो मैं उनके सामने अपने विचार रखूंगा. मुझे स्पष्ट रूप से विश्वास है कि आम आदमी पार्टी को 4-5 सीटों पर सहमत नहीं होना चाहिए. हमारा फोकस सभी 90 सीटों पर है. "

5 अक्टूबर को होंगे हरियाणा में चुनाव

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था. अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 8 अक्टूबर कर दिया है.