West Bengal: '5 लाख मुसलमान सड़क पर बैठकर मिठाई खाएंगे': वक्फ पर ममता सरकार के मंत्री की धमकी, सरकार से कानून वापस लेने की मांग की (Watch Video)
Photo- @amitmalviya & @sdo_ojha/X

West Bengal News: वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. ममता सरकार में मंत्री और जमीयत उलेमा ए हिंद के नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने अब कोलकाता ठप करने की धमकी दी है. 10 अप्रैल को कोलकाता के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, "अगर ज़रूरत पड़ी तो हम कोलकाता की सड़कों पर 5 लाख मुसलमानों को मिठाई के डब्बे के साथ बैठा देंगे."

उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को मुस्लिमों के अधिकारों पर हमला बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

ये भी पढें: कश्मीर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ पीडीपी के मार्च को पुलिस ने रोका

वक्फ पर ममता सरकार के मंत्री की धमकी

'ग्रुप्स बनाकर ट्रैफिक रोक सकते हैं'

सिद्दीकुल्ला चौधरी ने आगे कहा, "कोलकाता की 50 जगहों पर 2000-2000 लोगों के समूह बनाकर ट्रैफिक रोक सकते हैं. हम अभी नहीं कर रहे, लेकिन वक्त आने पर करेंगे. पहले जिलों में पकड़ बनाएंगे फिर राजधानी में.”

कौन हैं सिद्दीकुल्ला चौधरी?

सिद्दीकुल्ला चौधरी न सिर्फ पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री हैं, बल्कि वह पश्चिम बंगाल यूनिटी के प्रमुख और दारुल उलूम देवबंद से पढ़े हुए वरिष्ठ मुस्लिम नेता हैं. उन्हें नंदीग्राम आंदोलन से पहचान मिली और ममता बनर्जी ने 2016 में पहली बार मंत्री पद दिया.

वहीं बीजेपी ने चौधरी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि चौधरी को ममता बनर्जी का खुला समर्थन है, इसलिए वो खुलेआम धमकी दे रहे हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र और कानून के खिलाफ बताया.

8 अप्रैल से वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू

गौरतलब है कि संसद में पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल से वक्फ संशोधन कानून को देशभर में लागू कर दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल में इसे लेकर अब भी तीखा विरोध जारी है.