नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. संसद के बाहर लंबे समय से शिरोमणि अकाली दल का विरोध प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को भी शिरोमणि अकाली दल ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध किया. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने संसद के बाहर धरना दिया और केंद्र से 3 कृषि कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया. कृषि कानून: संसद के गेट पर ही भिड़ गए कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू और SAD की हरसिमरत कौर बादल (Watch Video)
SAD की नेता हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) ने कहा, "जिस दिन से सदन शुरू हुआ है मैं हर रोज स्थगन प्रस्ताव दे रही हूं. केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों पर चर्चा से भाग रही है और संसद की परंपरा की धज्जियां उड़ा रही है." हरसिमरत कौर ने कहा, ''2024 के लोकसभा चुनाव दूर नहीं हैं. लड़ाई जारी रहेगी.''
लड़ाई जारी रहेगी
MPs of Shiromani Akali Dal (SAD), Bahujan Samaj Party (BSP) & Congress Party stage a protest outside Parliament & urged Centre to repeal 3 agri laws
"2024 Lok Sabha elections are not far away. The fight will continue," says SAD leader Harsimrat Kaur pic.twitter.com/1ughn7m21U
— ANI (@ANI) August 10, 2021
इससे पहले केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा था 'जब अन्नदाता हर दिन मर रहा है, तो इस कानून को रोक दिया जाना चाहिए और आगे की मौतों को रोकने के लिए काले कानूनों पर चर्चा की जानी चाहिए. लेकिन मुझे दुख है कि सरकार इतनी असंवेदनशील हो गई है कि उन्होंने हमारी आवाज को कुचल दिया है जैसे कि उन्होंने पिछले 13 महीनों में किसानों की आवाज को कुचल दिया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान नेताओं का कहना है कि कृषि कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा. कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के विरोध में खड़ा है.