रांची, 16 नवंबर : रांची पुलिस के एक एएसआई (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) पर 12 साल की लड़की ने नग्न तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने के मामले में सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
लड़की का कहना है कि पुलिसकर्मी उसके माता-पिता की हत्या की धमकी देते हुए उसे चुप रहने पर मजबूर करता रहा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस जांच कर रही है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम नीरज खोसला है. उसकी तैनात पीसीआर में है. अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोप लगाने वाली लड़की सुखदेवनगर इलाके की रहने वाली है. यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2023: ट्रेन, बस में जगह नहीं, परदेशियों को महापर्व छठ में घर आने में हो रही भारी परेशानी
पिछले कुछ महीनों से वह बिहार के नालंदा में अपनी बुआ के यहां रह रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगडी गई. तब उसने डरते हुए बुआ को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद उसकी बुआ उसे लेकर रांची पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई गई. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने धमकी देकर उसकी नग्न तस्वीर उतार ली थी और इसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था.