भोपाल, 15 दिसंबर : मध्य प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) को रोकने के लिए सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. अब राज्य में शादी करने वाले लड़के-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन हो, इसकी सरकार तैयारी कर रही है. राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है, लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज रजिस्ट्रार ब्यूरो और विवाह की अन्य पंजीयन संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस ने की एफआईआर के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को संरक्षण देने वाले जज की आलोचना
गृहमंत्री ने आगे कहा कि इन संस्थाओं तक जब एक माह पहले लड़के और लड़की की जानकारी आ जाती है तो उन्हें इसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पुलिस से भी बातचीत करनी चाहिए. साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन करने की बात पर विचार करना चाहिए. इससे लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने की दिशा में एक और कारगर कदम होगा.