गाजियाबाद, 18 नवंबर : गाजियाबाद(Ghaziabad) पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने मुराद नगर से बीजेपी विधायक अजित पाल त्यागी के मामा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के सिहानी गेट पुलिस ने यह भी दावा किया कि आरोपी जितेंद्र ने यह स्वीकार किया है कि उसने विधायक के बड़े भाई गिरीश त्यागी के साथ मिलकर विधायक के मामा नरेश त्यागी की हत्या की साजिश रची और यह हत्या परिवार में राजनीतिक दुश्मनी की वजह से की गई.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव ‘तिरंगा प्रेमियों’ , ‘पाकिस्तान-चीन प्रेमियों’ के बीच की लड़ाई: भाजपा नेता
पुलिस उपाधीक्षक अवनीश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और जितेंद्र के कबूलनामे की सत्यता की जांच करने में लगी है.
डीएसपी ने कहा कि विधायक के मामा की हत्या नौ अक्टूबर को लोहिया नगर के ऑफिसर कॉलोनी पार्क में उस समय की गई जब वह सुबह की सैर पर निकले थे.
उन्होंने कहा कि आरोपी जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि हत्या की योजना के तहत भाड़े के हत्यारों को पैसा दिया गया था.