
नागपुर, महाराष्ट्र: टीचर का पेशा एक सम्मानजनक पेशा होता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई शिक्षकों के ऐसे वीडियो सामने आएं. जिसने शिक्षक के पेशे को ही कलंक लगाने का काम किया है. ऐसा ही एक मामला नागपुर में सामने आया है. बताया जा रहा है की ये शिक्षक महिलाओं के वाशरूम के बाहर जाता था और खिड़की से उनके वीडियो बनाता था. कभी महिलाओं के नहाते हुए भी वह वीडियो बनाता था. ऐसा ही एक कार्यक्रम विदर्भ साहित्य मंडल सत्संग चल रहा था.
इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं इस कार्यक्रम में मौजूद थी. जब एक महिला इस दौरान वाशरूम के लिए गई तो उसे ऐसा अहसास हुआ कि किसी ने उसका वीडियो बनाया है, उसने बाहर आकर इसकी जानकारी अपने पति को दी. पति ने आसपास खोजबीन शुरू की तो मंगेश खापरे नाम शिक्षक उनके हाथ लगा. इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई.ये भी पढ़े:Nagpur Shocker: नागपुर में रोजाना पिता शराब पीकर करता था पत्नी और बेटे के साथ मारपीट, फिर नाबालिग बेटे ने उठाया भयानक कदम
आरोपी शिक्षक के मोबाइल में मिले वीडियो
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया. उसका मोबाइल चेक करने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. उसके मोबाइल में कई महिलाओं के वीडियो दिखाई दिए,इसमें कई महिलाओं के नहाते हुए वीडियो भी पुलिस को दिखाई दिए. पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है.
आरोपी एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर है कार्यरत
जानकारी में सामने आया है की आरोपी मंगेश खापरे शिक्षक के तौर पर एक स्कूल में कार्यरत है. बताया जा रहा है की पहले भी वह इसी आरोप में जेल जा चूका है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रहता है और इस कारण वह खुद को अकेला समझता है. इसीलिए वह ऐसा करता है, ऐसी जानकारी उसने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.