PNB Scam: नीरव मोदी के बुरे दिन शुरू, ईडी ने थाईलैंड में सील की करोड़ों की प्रॉपर्टी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई बैंकों का पैसा लेकर विदेश रफूचक्कर होने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) पर भारत ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की 13.14 करोड़ की थाईलैंड में स्थित संपत्ति को सील कर दिया है.

भारत से फरार होने के बाद नीरव मोदी ब्रिटेन में रह रहा है. भारतीय एजेंसियों के कड़े प्रयास के कारण नीरव मोदी पर यह कार्यवाही हो पाई है. इससे पहले भी ईडी ने पिछले साल नवंबर में नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्तियों को कुर्क किया था. इसके आलावा जांच एजेंसियों ने नीरव और उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपये की न्यूयॉर्क में स्थित संपत्ति को भी सील किया था.

विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह के मुताबिक अगस्त 2018 में भारत सरकार ने ब्रिटेन के अधिकारियों को नीरव मोदी को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के लिए दो अनुरोध भेजे. एक अनुरोध सीबीआई की ओर से और दूसरा प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजा गया था.

यह भी पढ़े- Punjab National Bank scam: भारत लौटने से नीरव मोदी का इनकार, बताया जान को खतरा

बता दें कि ईडी ने 13,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया हुआ है. इस घोटाले में मास्टरमाइंड नीरव मोदी के साथ मेहुल चोकसी का भी नाम है. वह भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का रिश्तेदार है. यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है. जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे.