पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) (पीएनबी) में घोटाला करने के बाद देश छोड़कर भागे आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) ने भारत वापिस आने इनकार कर दिया है. आज तक की खबर के मुतबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ( Enforcement Directorate (ED) पर मेल भेजते हुए नीरव मोदी ने कहा उसकी जान को खतरा है. इसलिए वो सरेंडर नहीं कर सकता है. इस दौरान नीरव मोदी ने स्पष्ट कहा कि भारत में अपना पुतला जलता देख अब डर लगने लगा है. इस दौरान नीरव मोदी ने स्पष्ट कहा कि भारत में अपना पुतला जलता देख अब डर लगने लगा है. वहीं नीरव मोदी के वकील ने बताया वे भारत छोड़कर नहीं भागे हैं. नीरव मोदी नियमित वीजा और पासपोर्ट लेकर विदेश गए थे.
नीरव मोदी ने कहा कि उसके यहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया है. जिस मकान में रहा करता था इसका किराया बाकि है. ऐसे में लोगों में नारजगी अधिक है. इन्हीं कारणों के मद्दे नजर भारत न आने को कहा है. ईडी ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोककी की विदेशों में स्थित 255 करोड़ रुपये और 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. दोनों आरोपी घोटाले का भंडाफोड़ होने से पहले ही देश से फरार हो गए थे. 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में इनके अलावा बैंक के कई अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:- नीरव मोदी के ठगी का शिकार हुआ विदेशी नागरिक, टूटी सगाई, 2 लाख डॉलर में बेच डाली नकली हीरे की अंगूठियां
ईडी ने दोनों के खिलाफ 24 मई और 26 मई को आरोप पत्र दाखिल किए थे. इसके बाद दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं. इंटरपोल ने भी दोनों आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
बता दें कि पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया है. पीएम ने प्रत्यर्पण में खामी और कानूनी सहायता को लेकर अनुभव साझा करने को एक साझा प्लेटफॉर्म की भी वकालत की है.