नई दिल्ली. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13000 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है. घोटाले के बाद से ही हीरा कारोबारी नीरव मोदी देश से फरार हैं. लेकिन उसके बाद लोगों को ठगने का काम नीरव मोदी ने बंद नहीं किया है. ऐसा ही चौकानें वाला मामला सामने आया है. जहां कैनेडियन मूल के 36 वर्षीय पॉल अल्फॉन्सो ने 2 लाख डॉलर की नकली हीरे की अंगूठियां बेचने का आरोप नीरव मोदी पर लगाया है.
ठगी के शिकार बने पॉल अल्फॉन्सो एक पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी के चीफ हैं और उन्होंने यह मंहगी अंगूठियां अपनी मंगेतर के लिया खरीदा थी. जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रुपए) के करीब थी. पॉल के मुताबिक उन्होंने जो पहली अंगूठी जो नीरव मोदी से खरीदी वो 3.2 कैरेट की थी. उसके बाद उन्होंने दूसरी अंगूठी खरीदा. वहीं अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी के बाद उन्होंने न्यूयार्क पुलिस में इस बात की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें:- PNB घोटाला: तोड़ा जाएगा भगौड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का अवैध बंगला, आदेश जारी
ऐसे हुई थी मुलाकात
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की एक खबर के मुताबिक, पॉल अल्फॉन्सो और नीरव मोदी के बीच पहले कई बार मुलाकात हुई थी. जिसके बाद उनकी दोस्ती और गहरी हो गई. इस दौरान उन्हें पता चला कि नीरव मोदी एक हीरे के कारोबारी हैं तो पॉल ने उन्हें अपनी मंगेतर के लिए अंगूठियां लेने की बात कही. जिसके बाद नीरव मोदी ने उन्हें खरीदने की बात कही.
नीरव मोदी ने पहली अंगूठी (3.2 कैरेट) खरीदी. जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार डॉलर थी. उसके बाद दूसरी अंगूठी (2.5 कैरेट) खरीदने को कहा, जो 80 हजार डॉलर की थी. फिलहाल अपने साथ हुई इस चीटिंग के बाद से ही पॉल अल्फॉन्सो सकते में हैं. क्योंकि उनकी सगाई टूट गई है.
गौरतलब हो कि गीतांजलि समूह के नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी दोनों की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. ईडी ने 24 और 26 मई को दोनों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. सीबीआई को घोटाले की सूचना मिलने से पहले नीरव मोदी जनवरी के पहले सप्ताह में अपने परिवार के साथ भारत से फरार हो गया था.