नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बताया कि उसने 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाला (PNB Scam) और धन शोधन मामले में आरोपी हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की भारत और विदेशों में स्थित 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के सह आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) इन दिनों एंटीगुआ में रह रहे हैं. भारत सरकार भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी हुई है.
एजेंसी के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों में दुबई की तीन व्यावसायिक संपत्तियां, एक मर्सिडिज बेंज कार और देश तथा विदेश में स्थित सावधि जमा के कई खाते शामिल हैं. उसने बताया कि कुल 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है. यह भी पढ़े-भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ ED ने दायर किया हलफनामा, कहा- भारत लाने के लिए एयर एम्बुलेंस एंटीगुआ भेजने को तैयार
Enforcement Directorate (ED) has provisionally attached immovable properties, valuables, vehicle, bank account having total value of Rs. 24.77 crore of accused Mehul Choksi under Prevention of Money Laundering Act, 2002 (PMLA) in Punjab National Bank Fraud Case. pic.twitter.com/QcRCC4kdwl
— ANI (@ANI) July 11, 2019
इससे पहले मुख्य फरार आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के मामले को लेकर केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची. ईडी (ED) और केन्द्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के फैसले को चुनौती दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने चौकसी के स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज़ मांगे हैं कि क्या वह भारत यात्रा कर सकता है या नहीं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी बयान के अनुसार, धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत इस संबंध में एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया था. यह अपराध कुल 6,097.73 करोड़ रुपये संपत्ति का है जिसमें से ईडी (ED) अभी तक 2,534.70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.