पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) घोटाला के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुंबई की एक अदालत में एक जवाबी हलफनामा दायर किया है. इसमें कहा गया है कि चिकित्सा कारणों के चलते अदालत को गुमराह किया जा रहा है ताकि मामले की सुनवाई को टाला जा सके. बॉम्बे हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी ने कहा था कि उसने मामले के अभियोजन से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने इलाज के लिए देश छोड़ा था.
मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि वे फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ (Antigua) से भारत लाने और उसे भारत में सभी आवश्यक उपचार प्रदान करेगा और वह चोकसी को चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक एयर एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- PNB Scam: मेहुल चोकसी का बयान, कहा- मैं भागा नहीं, इलाज कराने गया हूं
Enforcement Directorate informs a Mumbai court that it is willing to provide an air ambulance with medical experts to bring Mehul Choksi from Antigua to India and provide him all necessary treatment in India. pic.twitter.com/hP06Njyrs2
— ANI (@ANI) June 22, 2019
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उन्होंने (मेहुल चोकसी) ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इंटरपोल द्वारा एक रेड नोटिस जारी किया गया था. चोकसी ने लौटने से इनकार कर दिया, इसलिए वह एक फरार और भगोड़ा है. बता दें कि फरार हीरा कारोबारी चोकसी अभी कैरेबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है.