PMC बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, पैसे लौटने के लिए सरकार ने बनाया मास्टर प्लान
पीएमसी बैंक (Photo Credits: IANS)

मुंबई: पीएमसी बैंक (PMC Bank) धोखाधड़ी के शिकार हुए हजारों खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्र सरकार पीएमसी बैंक में फंसे खाताधारकों को पैसे वापस दिलाने के लिए एक विशेष योजना पर काम कर रही है. अगर सब कुछ सही रहा तो खाताधारकों को उनके पैसे जल्द मिल जाएंगे. पीएमसी बैंक मामले में आठवें पीड़ित की मौत, अकाउंट में थे 26 लाख

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक मामलें का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार रिजर्व बैंक (RBI) और अन्य एजेंसियों के साथ बातचीत कर रही है. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आरबीआई और अन्य एजेंसियों के साथ हमने चर्चा की है कि क्या पीएमसी बैंक के प्रमोटर्स की जब्त की हुई संपत्ति को आरबीआई के अधीन लाया जा सकता है. जिससे संकटग्रस्त बैंक के ग्राहकों को भुगतान किया जा सके. हालांकि वित्तमंत्री ने इसकी जानकारी नहीं दी कि कब तक इस पर फैसला ले लिया जाएगा.

वर्तमान समय में आरबीआई हजारों करोड़ के घोटाला प्रभावित पीएमसी बैंक की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अभी बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट चल रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. PMC बैंक घोटाला: अदालत ने पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा

केंद्रीय बैंक ने पीएमसी बैंक के फंसे कर्ज की जानकारी होने के बाद 23 सितंबर को बैंक खातों से निकासी सीमा तय करने सहित कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं. पीएमसी बैंक में 4,335 करोड़ रूपये की अनियमितताएं सामने आने के बाद आरबीआई ने निकासी की सीमा तय करने समेत कई प्रतिबंध लगाए.

रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते बैंक के ग्राहकों को थोड़ी राहत देते हुए खाते से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया. यह चौथी बार है जब रिजर्व बैंक ने पीएमसी के ग्राहकों के लिए प्रति खाता निकासी की सीमा बढ़ाई. इस मामले में पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के प्रवर्तकों राकेश वाधवान और सारंग वाधवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि घोटाला सामने आने के बाद पीएमसी के कम से कम 10 खाताधारकों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)