VIDEO: रांची में सीजीएल परीक्षा को लेकर प्रदर्शन, छात्रों के बीच पहुंचे नेता देवेंद्रनाथ महतो के साथ पुलिस की अमानवीय मारपीट, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@Sandeep98322397)

झारखंड, रांची:  रांची के झारखंड में JSSC-CGL ऑफिस को घेरने की कोशिश करनेवाले छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा. इस दौरान जेएलकेएम के छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो के साथ पुलिस ने बुरा बर्ताव करते हुए उनके साथ मारपीट की. उन्होंने घसीटकर ले जाया गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने जमकर सोरेन सरकार पर निशाना साधा है.

जेएसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) समेत कई छात्र समूहों ने सोमवार को घेराव और विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. ये भी पढ़े:2019 में झारखंड में सरकार बनने के बाद विकास की नींव डाली थी, अब बिल्डिंग खड़ा करेंगे: हेमंत सोरेन

रांची में छात्र नेता के साथ पुलिस ने की मारपीट 

छात्रों  की घोषणा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पहले जेएसएससी कार्यालय और उसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रों का एक समूह नामकुम सदाबहार चौक पर जमा हुआ और जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा और घसीटकर पुलिस गाड़ी में डाल दिया. उनके एक अन्य दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Sandeep98322397 से शेयर किया गया है.