Temple found in Varanasi: वाराणसी में भी मिला 250 साल पुराना शिव मंदिर, सनातन रक्षक दल ने की खोलने की मांग; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)
Photo- X/@sanjayjourno

Temple found in Varanasi: संभल के बाद अब वाराणसी में 250 साल पुराना एक शिव मंदिर मिला है, जो करीब 40 सालों से बंद पड़ा था. मामला दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके का है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को इस मंदिर की जानकारी मिली. इसके बाद सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मंदिर खुलवाने की मांग लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी भी जुटाई है.

मंदिर के बंद होने की वजह यह बताई जा रही है कि हिंदू परिवारों के इलाके से चले जाने के बाद यहां आना-जाना बंद हो गया. इसके बाद धीरे-धीरे मंदिर बंद हो गया और अब उसकी स्थिति खराब हो चुकी है.

ये भी पढें: Mahakumbh 2024: पीएम मोदी की अगवानी के लिए वाराणसी से प्रयागराज के लिए न‍िकला ‘निषादराज’ क्रूज

वाराणसी में मिला 250 साल पुराना शिव मंदिर

''मंदिर में पूजा-पाठ दोबारा शुरू हो''

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने दावा किया कि जहां मंदिर मिली है वहां पहले हिंदू समुदाय के लोगों के मकान पहले हुआ करते थे. बाद में इन मकानों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खरीद लिया. इसलिए यहां मौजूद मंदिर पर किसी का ध्यान नहीं गया. मंदिर में पूजा-पाठ दोबारा शुरू करवाना जरूरी है. मंदिर के बंद होने के बावजूद स्थानीय मुस्लिम समुदाय की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया है. सभी चाहते हैं कि मंदिर में पूजा-पाठ फिर से शुरू हो.

पुलिस ने की जांच शुरू

दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर काफी समय से बंद है और अब कुछ लोग इसे खोलने की मांग कर रहे हैं. मौके पर पुलिस ने निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल यहां किसी तरह का विवाद नहीं है और दोनों समुदायों के लोग शांति से सहमत हैं.