Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यांनी 17 दिसंबर को ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला गया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 74.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. इसके अलावा फॉलोऑन के स्कोर भी टीम इंडिया ने पार कर लिया है. फिलहाल भारत की ओर से आकाश दीप 31 गेंदों में 27 रन और जसप्रीत बुमराह रेड्डी 27 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद हैं. यह भी पढें: WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल
जबकि यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 4 रन, शुभमन गिल 3 गेंदों में 1 रन, विराट कोहली 16 गेंदों में 3 रन, ऋषभ पंत 12 गेंदों में 9 रन, रोहित शर्मा 27 गेंदों में 10 रन, केएल राहुल 139 गेंदों में 84 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 61 गेंदों में 16 रन और रवींद्र जडेजा 123 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 3 विकेट, जोश हेज़लवुड को 1 और नाथन लियोन को भी 1 विकेट मिला है. दोनों टीमों के लिए पांचवां दिन काफी अहम होगा.
चौथे दिन टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन, ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे
Stumps on Day 4 in Brisbane!A fighting day with the bat 👏👏#TeamIndia move to 252/9, trail by 193 runsA gripping Day 5 of Test cricket awaits tomorrowScorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/QxCJkN3RR8— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया
मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन 117.1 ओवर में 445 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की जबरदस्त पारी खेलो. हेड ने अपनी इस पारी में 18 चौके लगाए. जबकि स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए.
इसके अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 70 रन, उस्मान ख्वाजा 21 रन, पैट कमिंस 20 रन, मिचेल स्टार्क 18 रन, नाथन मैकस्वीनी 9 रन, मार्नस लाबुशेन 12 रन और मिशेल मार्श ने 5 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी की और पंजा खोला. बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.