PMC Bank Crisis: पीएमसी बैंक मामले में आठवें पीड़ित की मौत, अकाउंट में थे 26 लाख
पीएमसी बैंक (Photo Credits: PTI)

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) घोटाले के पीड़ित खाताधारकों के पैसे फंसने और फिर उसे न एक साथ न निकाल पाने से परेशान हैं. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा बढ़ा दी है. ग्रहाक 6 महीने में 25 हजार रुपये की जगह 40 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे. लेकिन उसके बाद पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में हुए घोटाले के बाद ग्राहक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सहकारी ऋणदाता पीएमसी बैंक के एक और जमाकर्ता की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिवारवालों ने मौत का कारण कथित तौर पर इलाज का खर्च नहीं उठा पाना बताया है.

मृतक के पोते क्रिस ने पीटीआई- भाषा को बताया कि 74 वर्षीय एंड्रयू लोबो का गुरुवार देर शाम ठाणे के पास काशेली में उनके घर पर निधन हो गया. एंड्रयू लोबो पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा नकदी निकासी की सीमा लगाए जाने के बाद से मारे जाने वाले आठवें जमाकर्ता हैं. आरबीआई के इस फैसले के बाद 23 सितंबर को एक जमाकर्ता ने आत्महत्या कर ली थी.

क्रिस ने बताया कि लोबो के बैंक खाते में 26 लाख से अधिक रुपये जमा थे. लोबो इस जमा राशि के ब्याज से अपना गुजारा करते थे. क्रिस ने कहा, दो महीने पहले उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया जिसके लिए उन्हें नियमित दवाओं और डॉक्टरों के इलाज की जरूरत थी. उनका पैसा बैंक में अटका हुआ था जिसके कारण उनकी चिकित्सा जरुरतें पूरी नहीं हो पायी. इससे पहले 64 वर्षीय जमाकर्ता की पड़ोसी नवी मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी थी. ( भाषा इनपुट )