PMC Bank केस के कारण खस्ता हुई टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार की हालत, कहा- घर का सामान बेचने की नौबत आ गई है
टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकर (Photo Credits: Twitter)

PMC Bank Case: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Co operative Bank) पर हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कार्रवाई करते हुए उसके सभी लेन-देन और अन्य कामों पर रोक लगा दी और उसे अपने कब्जे में ले लिया है. इसके चलते बैंक के सभी खाता धारक और अन्य ग्राहकों को आर्थिक तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने भी मीडिया को बयान देते हुए बताया कि किस तरह से अन्य पीएमसी बैंक अकाउंट होल्डर्स (PMC Bank account holders) की तरह वो भी दिक्कतों का सामना कर रही हैं.

एएनआई को दिए अपने बयान में नुपुर ने कहा, "मेरी मां ऑक्सीजन पर हैं और हाल ही में मेरे ससुर की सर्जरी कराई गई है. मुझे लोगों से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगानी पड़ रही है. हमारे एकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है और कार्ड पेमेंट भी नहीं काम कर रहे हैं. मुझे अपने जेवर बेचने पड़े. अगर ये सब ठीक नहीं हुआ तो मुझे घर का सामान भी बेचना होगा."

आपको बता दें कि पीएमसी बैंक विवाद को लेकर अब लोग बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते ही उसके काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर्स पहुंची और पीएमसी बैंक अकाउंट होल्डर्स से बातचीत की.

निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा, "इसमें केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है. ये मामला आरबीआई के अंतर्गत है और मैं जल्द ही इस बारे में आरबीआई से चर्चा करूंगी."