PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर पाने का आखिरी मौका, 30 सितंबर से पहले करें अप्लाई
रसोई गैस के दाम फिर बढ़ें ( फोटो क्रेडिट- PTI )

नई दिल्ली: भारत में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गरीब परिवार को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त गैस सिलिंडर (Gas cylinder) मुहैया करवा रही है. ऐसे में आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले इस सुविधा को केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के चलते अप्रैल में सितंबर तक के लिए बढ़ाया था. यह योजना खासकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से खासकर गरीब महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है. जो गरीबी रेखा के नीचे और अभी भी चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं.

ऐसे में  यदि आप गरीब परिवार से हैं तो रजिस्ट्रेशन करवाकर इस मुफ्त गैस सिलिंडर कनेक्शन ले सकते हैं. इसके लिए अब महज 8 दिन बाकी हैं. सरकार द्वारा इस योजना के तहत सरकार का उद्देश गरीब परिवारों को एलपीजी से खाना पकाने की ओर शिफ्ट करना है, जो चूल्हे के मुकाबले बहुत कम प्रदूषण करती है. यह भी पढ़े: उज्ज्वला योजना की 8 करोड़वीं लाभार्थी आयशा शेख नया गैस कनेक्शन मिलने पर पकाएगी बिरयानी

ऐसे में आप गरीबी रेखा के नीचे हैं और इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन के लिए नजदीकी एलपीजी केंद्र में केवाईसी फॉर्म जमा करना होगा. इस फार्म के साथ नाम, एड्रेस, जन धन बैंक खाता संख्या, आधार नंबर देना पड़ेगा. ध्यान रखिये इस इस योजना को बीपीएल परिवार की महिला सदस्य आवेदन कर सकती है. जो दस्तावेज आप ए नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करेगें उन दस्तावेजों में आपको पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करना होगा.

बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया था. इसके तहत बीपीएल परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है ताकि उन्हें भी चूल्हे की धुएं भरी जिंदगी से मुक्ति मिल सके. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 2011 की जनगणना में जो बीपीएल परिवार हैं उन्हें उज्ज्वला स्कीम का लाभ सरकार दे रही है.