
NCC PM Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली वार्षिक एनसीसी प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. इस रैली की थीम 'युवा शक्ति, विकसित भारत' रखी गई है जो देश की युवा शक्ति की भूमिका को दर्शाता है.
एनसीसी प्रधानमंत्री रैली में कुल 2,361 एनसीसी कैडेट भाग लेंगे, जिसमें 917 महिला कैडेट भी शामिल हैं। हर साल गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित होने वाली इस रैली में महिला एनसीसी कैडेट की यह सबसे बड़ी भागीदारी होगी. इन कैडेट्स की भागीदारी प्रधानमंत्री रैली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन को चिह्नित करती है. यह भी पढ़े: PM Modi Delhi Rally: ‘चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल बनवा सकता था’, दिल्ली की रैली में केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी
रैली के दिन 800 से अधिक कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जो राष्ट्र निर्माण में योगदान के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा. इसके अलावा, इस वर्ष की रैली में 18 मित्र देशों से आए 144 युवा विदेशी कैडेट भी भाग लेंगे, जिससे रैली में चार चांद लगेंगे.
इसके अलावा, 'मेरा युवा भारत' (एमवाई भारत), शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों से जुड़े 650 से अधिक स्वयंसेवक भी इस रैली में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.