प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि (Navaratri) सहित कई त्योहारों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगले कुछ दिनों में, देशभर के लोग विभिन्न त्योहारों को मानाने जा रहे हैं. ये त्यौहार भारत की विविधता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करते हैं. इन विशेष अवसरों से पूरे देश में खुशी, समृद्धि और भाईचारा फैलता है." पीएम मोदी ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.'
पीएम मोदी ने देश वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में उगादी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'उगादी के खास अवसर पर सभी को बधाई.' पीएम ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को उगादी की शुभकामनाएं, आने वाला साल शानदार हो. Happy Ugadi Wishes 2021: हैप्पी उगादी! तेलुगु न्यू ईयर पर अपनों संग शेयर करें ये आकर्षक HD Images, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और Wallpapers.
नव संवत्सर की मंगलकामनाएं
सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
नवरात्रि की शुभकामनाएं
नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं... pic.twitter.com/xc0E1A1BKI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
पीएम मोदी ने तेलुगु भाषा में भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'सभी को उगादी की शुभकामनाएं, उम्मीद है कि यह नया साल कमाल का हो. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप सभी दीर्घायु और खुशहाली के साथ समृद्ध हों.' पीएम मोदी ने गुढीपाडवा की शुभकामनाएं भी दी. Gudi Padwa 2021 Messages: गुड़ी पड़वा पर इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Quotes, HD Images के जरिए दें नव वर्ष की शुभकामनाएं.
उगादी की बधाई
Wishing everyone on the special occasion of Ugadi. pic.twitter.com/ePkdzxr3FX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
ನಿಮ್ಮೆಲ್ಲರಿಗೂ ಯುಗಾದಿಯ ಶುಭಕಾಮನೆಗಳು. ಮುಂಬರುವ ವರ್ಷ ಅದ್ಭುತವಾಗಲಿ. ನೀವೆಲ್ಲರೂ ಆರೋಗ್ಯ ಹಾಗು ಸಂತಸದಿಂದಿರಿ. ಎಲ್ಲೆಡೆ ಸಮೃದ್ಧಿ ಹಾಗು ಸಂತೋಷ ಪಸರಿಸಲಿ.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
गुढीपाडवा की शुभकामनाएं
Greetings on Gudi Padwa. pic.twitter.com/4V8ya3EfZd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
पीएम मोदी ने साजिबू चीरौबा की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मणिपुर के लोगों को साजिबू चीराबा की शुभकामनाएं. आने वाला साल आपके लिए खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.'
नवरेह की शुभकामनाएं
Navreh greetings to you all!
On the special occassion of Navreh, praying for a year filled with joy and success. I also pray for the good health and well-being of everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कश्मीरी हिंदुओं को नवरेह की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'आप सभी को नवरेह की शुभकामनाएं! नवरेह के विशेष अवसर पर, खुशी और सफलता से भरे एक वर्ष के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं.'
चेटी चंड की बधाई
Greetings on Cheti Chand, particularly to the Sindhi Community.
May the special blessings of Lord Jhulelal always remain upon us. I pray that everyone’s wishes be fulfilled in the coming year.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2021
पीएम मोदी ने चेटी चंड की बधाई देते हुए लिखा, 'सिंधी समुदाय को चेटी चंड पर विशेष रूप से बधाई. भगवान झूलेलाल का विशेष आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्ष में सभी की इच्छाएं पूरी हों.' पीएम मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं भी दी.