पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, कई भाषाओं में किए ट्वीट
पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि (Navaratri) सहित कई त्योहारों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगले कुछ दिनों में, देशभर के लोग विभिन्न त्योहारों को मानाने जा रहे हैं. ये त्यौहार भारत की विविधता और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करते हैं. इन विशेष अवसरों से पूरे देश में खुशी, समृद्धि और भाईचारा फैलता है." पीएम मोदी ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.'

पीएम मोदी ने देश वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में उगादी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'उगादी के खास अवसर पर सभी को बधाई.' पीएम ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को उगादी की शुभकामनाएं, आने वाला साल शानदार हो. Happy Ugadi Wishes 2021: हैप्पी उगादी! तेलुगु न्यू ईयर पर अपनों संग शेयर करें ये आकर्षक HD Images, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और Wallpapers. 

नव संवत्सर की मंगलकामनाएं

नवरात्रि की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने तेलुगु भाषा में भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'सभी को उगादी की शुभकामनाएं, उम्मीद है कि यह नया साल कमाल का हो. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप सभी दीर्घायु और खुशहाली के साथ समृद्ध हों.' पीएम मोदी ने गुढीपाडवा की शुभकामनाएं भी दी. Gudi Padwa 2021 Messages: गुड़ी पड़वा पर इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Quotes, HD Images के जरिए दें नव वर्ष की शुभकामनाएं. 

उगादी की बधाई

गुढीपाडवा की शुभकामनाएं 

पीएम मोदी ने साजिबू चीरौबा की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मणिपुर के लोगों को साजिबू चीराबा की शुभकामनाएं. आने वाला साल आपके लिए खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.'

नवरेह की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कश्मीरी हिंदुओं को नवरेह की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'आप सभी को नवरेह की शुभकामनाएं! नवरेह के विशेष अवसर पर, खुशी और सफलता से भरे एक वर्ष के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं.'

चेटी चंड की बधाई

पीएम मोदी ने चेटी चंड की बधाई देते हुए लिखा, 'सिंधी समुदाय को चेटी चंड पर विशेष रूप से बधाई. भगवान झूलेलाल का विशेष आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्ष में सभी की इच्छाएं पूरी हों.' पीएम मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं भी दी.