प्रधानमंत्री मोदी को आज किया जाएगा यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित
पीम मोदी को आज किया जाएगा 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. अबू धाबी में पीएम मोदी की मुलाकात क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से होगी. दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात होगी. वह विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को UAE सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया ''अबू धाबी पहुंचा हूं. शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा. "

शनिवार को पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से भी सम्मानित किया जाएगा. 'जायद मेडल' संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान है जो शासक, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है. इससे जुड़े एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इस पुरस्कार को लेकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह हमारी बढ़ती भागीदारी का सबूत है. यह भारत की 1.3 अरब जनता का सम्मान है. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच साझा सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए रिश्तों के अभूतपूर्व तालमेल को दर्शाता है. भारत और यूएई के रिश्तों की कोई सीमा नहीं है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का पेरिस में कम्युनिटी प्रोग्राम में हुआ शानदार स्वागत, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, देखें Video

इसके बाद मोदी अबू धाबी से बहरीन जाएंगे जहां वह बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से बातचीत करेंगे और जी7 शिखर बैठकों में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने से पहले खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत के साक्षी बनेंगे. मोदी की बहरीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी.

बहरीन किंग हमद बिन इसा अल खलीफा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. इसका महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के बाद मुस्लिम देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है. भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद पाकिस्तान समर्थन जुटाने में लगा है.

इनपुट भाषा से भी