पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर किया याद, शेयर किया वीडियो
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) और भरत रत्न नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmukh) को उनकी जयंती पर याद किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ""मैं लोकनायक जेपी को उनकी जयन्ती पर नमन करता हूं. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार पर हमला हुआ, तो उन्होंने इसे बचाने के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया.. उनके लिए, राष्ट्रीय हित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ भी नहीं था."

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "महान नानाजी देशमुख लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बहुत निकट साथी थे. उन्होंने जेपी के विचारों और आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अथक प्रयास किया. ग्रामीण विकास के प्रति उनका अपना कार्य हमें प्रेरित करता है." यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी.

पीएम मोदी का ट्वीट:

पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें पीएम मोदी कहते हैं, "जब जेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे थे तब पटना में उनपर प्राण घातक हमला किया गया था. तब नानाजी देशुमुख ने वो वार अपने ऊपर ले लिया था. इस हमले में नानाजी को काफी चोट आई लेकिन जेपी का जीवन बचाने में वे कामयाब रहे."

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकनायक जेपी को याद करते हुए ट्वीट किया, "लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है. उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया. आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन."

गृह मंत्री अमित शाह ने नानाजी देशमुख को याद करते हुए लिखा, "भारत रत्न नानाजी देशमुख जी ने देश की मूल समस्याओं के समाधान व ग्रामीण भारत के विकास के लिए पूरा जीवन अर्पित किया और अपने उच्च आदर्शों से भारतीय राजनीति को सुशोभित किया. उनका संगठन कौशल, त्याग और ग्रामीण स्वराज का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है."