Durga Puja 2020: पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credirs: Twitter/ BJP)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का आयोजन 21 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस वर्ष पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा में पीएम मोदी (PM Modi) लोगों को संबोधित कर उनके खुशियों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री वर्चुअली के जरिये 22 अक्टूबर को बंगाल के मेगा उत्सव के दूसरे दिन षष्ठी को एक बड़े कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जहां वर्चुअली के जरिये लोगों को संबोधित करेंगे, वहीं गृहमंत्री अमित शाह स्वयं बंगाल जाकर लोगों के खुशियों में शामिल होंगे. दुर्गा पूजा में पीएम मोदी और अमित शाह का शमिल होना लोग 2021 के आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारियों के साथ इसे जोड़कर देखा जा रही हैं. क्योंकि अमित शाह पश्चिम बंगाल का दौरा करने के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ ही पदाधिकारियों से भी आगामी चुनाव को लेकर मुलाक़ात करने वाले हैं.

पीएम मोदी द्वारा दुर्गा पूजा में वर्चुअली द्वारा शामिल होने को लेकर पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'पीएम मोदी दोपहर बाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा क्योंकि समारोह में अधिकतर लोग हाथ में हाथ डाले घूमते टहलते रहते हैं. हम उन पंडालों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा सके. पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पीएम षष्ठी के क्रार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.' यह भी पढ़े: West Bengal Durga Puja 2020: बंगाल में मनाया गया महालया का पर्व, अधिमास के कारण एक महीने बाद होगी दुर्गा पूजा

बता दें कि पश्चिमबंगाल में दुर्गा पूजा 21 अक्टूबर को अकाल बोधन के साथ आरंभ होगी और फिर 25 अक्टूबर या विजयादशमी तक जारी रहेगी. षष्ठी अहम है क्योंकि इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इस दौरान सभी लोग उत्सव के मूड में होते हैं.