ओडिशा: PM मोदी ने रखी उर्वरक कारखाने की नींव, कहा- जो पिछली सरकार ने नहीं किया वह हम करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Photo Credits BJP Twitter)

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने तालचेर में उर्वरक कारखाने की आधारशिला रखी. इस ख़ास मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जरूरत है. उनकी सरकार लोगों के ऐसे सपनों को पूरा कर रही है. जिन्हें पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन पूरा नहीं किया जा सका, वहीं प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'आज से दो साल पहले लोग सोचते थे कि क्या बंद पड़ी फैक्ट्री दोबारा से शुरू हो पाएगी. लेकिन आज वे इस फैक्ट्री को फिर से शुरू करने जा रहे है इस बात को लेकर वे काफी खुश है .

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनसे 36 हफ्तों के अंदर उत्पादन की बात कही गई है. लेकिन वे दावा कर रहें है कि 32वें हफ्ते में वह दोबारा आकर इसे लोगों को सौंप देंगे, इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि देश को नई ऊर्जा, नई तकनीक, नई गति, नए संकल्प के साथ ऊंचाइयों पर ले जाना हैं. इसके लिए लोगों की साफ नियत होना चाहिए तभी देश का विकास हो सकता है. यह भी पढ़े:राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से सियासी घमासान शुरू, केजरीवाल ने PM मोदी पर हमला करते हुए पूछें कई सवाल

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद रहे. इस खास मौके पर पटनायक ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्लांट को शुरू होने से यहां के किसानों को इससे काफी लाभ होगा. आपको बता दे कि पीएम नरेन्द्र मोदी अपने इस दौरे के  दौरान झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेंगा रेल लाइन और गर्जनबल और दुलंगा कोयला खदानें भी देश को सर्मपित करने वालें है.