अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार यानी 3 जून को दस्तक दे सकता है. ऐसा दो महीने के भीतर देश के अंदर दूसरी बार तूफान दस्तक दे रहा है. इससे पहले पिछले महीने मई में अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को अपना निशाना बनाया था. वहीं जून महीने में निसर्ग तूफान दस्तक देने वाला है. वहीं PM नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे, गुजरात CM विजय रुपाणी और दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल से चक्रवात की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी से पहले एक जून को गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोनों राज्यों के सीएम से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की थी.
वहीं तूफान के कारण किसी भी आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 34 टीमों को तैनात किया गया है. इन 34 टीमों में से 16 गुजरात में, 15 महाराष्ट्र में, दो दमन एवं दीव, और एक दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई हैं. वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग तूफान के कारण मुंबई में CrPC की धारा 144 के तहत समुद्र से लगते समुद्री तटों, सैरगाह, पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति या आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दिया गया है. आदेश आज आधी रात से लेकर कल दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. यह भी पढ़ें:- Cyclone Nisarga: मुंबई से कल टकरा सकता है चक्रवात 'निसर्ग', IMD के अलर्ट के बाद समुद्र तट से वापस लौटे मछुआरे.
ANI का ट्वीट:-
PM Narendra Modi has spoken to CM of Maharashtra Uddhav Thackeray, CM of Gujarat Vijay Rupani and Administrator of Daman Diu, Dadra and Nagar Haveli
Praful K Patel regarding the cyclone situation. He assured all possible support and assistance from the Centre. pic.twitter.com/9vavkClvOf
— ANI (@ANI) June 2, 2020
चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मुंबई के अतिरिक्त ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात 'निसर्ग' के कारण 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं आ सकती हैं. मौसम विभाग ने इस चक्रवात के खतरे को ध्यान में रखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. तूफान के कारण समुद्र में दो से तीन मीटर से ज्यादा ऊंची लहरें उठ सकती हैं.