Mehsana Shocker: चचेरे भाई ने प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर पाइप डाला, मजाक के चक्कर में चली गई जान; गुजरात के मेहसाणा की घटना
Representative Image Created Using AI

Mehsana Shocker: गुजरात के मेहसाणा में मजाक और शरारत के चक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के प्रकाश वणकर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए अपने चचेरे भाई अल्पेश वणकर और घेवाभाई वीवर से मिलने आए थे. प्रकाश, अपने भाइयों से मिलने उनकी मेटल कंपनी में पहुंचे. वहां कामगार पेंट सुखाने के लिए एयर कंप्रेसर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान अल्पेश ने मस्ती के मूड में कंप्रेसर का पाइप उठाया और मजाक करते हुए उसका रबर वाला सिरा प्रकाश के गुदा में डाल दिया.

कंप्रेसर से निकली तेज हवा प्रकाश के शरीर में फैल गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी होने लगी और वे बेहोश हो गए.

ये भी पढें; Gujarat High Court: ‘यह दोनों परिवारों के हित में है’, गुजरात हाईकोर्ट ने प्रेगनेंट नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के घर भेजा, मां ने की थी गर्भपात की मांग

इलाज के दौरान हुई मौत

इसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. अंततः अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना ने मृतक के परिवार को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना इस बात का उदाहरण है कि बिना सोचे-समझे किया गया मजाक कैसे एक गंभीर दुर्घटना में बदल सकता है.

मजाक में हुई गंभीर लापरवाही

घटनास्थल पर मौजूद घेवाभाई वीवर ने पुलिस को बताया कि अल्पेश जानता था कंप्रेसर पाइप से तेज़ दबाव वाली हवा निकलती है. फिर भी उसने ऐसा जानलेवा मजाक किया. इस मामले में पुलिस ने अल्पेश वणकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अल्पेश ने दावा किया कि उसकी मंशा केवल मजाक करने की थी, किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.