भारत (India) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को सीनियर अफसरों के साथ एक हाईलेवल मीटिं की. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे (Health Infrastructure) का तेजी से अपग्रेडेशन सुनिश्चित करें. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता, दवाओं और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित देश की स्थिति की जानकारी ली. प्रधानमंत्री कार्यलाय (PMO) की ओर से जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाने के काम पर लगे सशक्त समूह (Empowered Group) ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति में तेजी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पीएम मोदी को जानकारी दी. यह भी पढ़ें- Delhi High Court ने केजरीवाल सरकार से कहा- ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी रोकिए, डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मुद्दों का समाधान करिए.
बैठक के दौरान तीन सशक्त समूहों ने पीएम मोदी के समक्ष प्रेजेंटेशन भी पेश किया. उन्हें ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलवे’ (Oxygen Express Railways) सेवा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें ऑक्सीजन टैंकर ले जाने के लिए वायुसेना द्वारा संचालित घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि वे राज्यों को भी पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (PSA Oxygen Plants) स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
ANI का ट्वीट-
It was discussed that the production of LMO in the country has increased from 5700 MT/day in August 2020 to the present 8922 MT (on 25th April 2021). The domestic production of LMO is expected to cross 9250 MT/day by the end of April 2021: PMO
— ANI (@ANI) April 27, 2021
मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड-19 मैनेजमेंट पर काम कर रहे सशक्त समूह ने पीएम मोदी को बिस्तरों और आईसीयू की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि राज्यों में एजेंसियां कोविड-19 प्रबंधन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों और रणनीतियों को उचित तरीके से लागू करें.
पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस पर चर्चा की गई कि देश में अगस्त 2020 में एलएमओ का उत्पादन प्रतिदिन 5,700 टन से बढ़ाकर इस समय (25 अप्रैल 2021 को) 8,922 टन किया गया है. एलएमओ के घरेलू उत्पादन के अप्रैल 2021 के अंत तक प्रतिदिन 9,250 टन से पार पहुंच जाने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई है.