VIDEO: नवी मुंबई एयरपोर्ट का सफल परीक्षण, पहली बार उतरा कमर्शियल फ्लाइट Indigo A320, वाटर कैनन से दी गई सलामी
(Photo Credits ANI)

Navi Mumbai Airport: मुंबई से सटे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर जल्द ही यात्री सेवा शुरू कर दी जाएगी. एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ऑपरेशंस शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. आज, एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट, इंडिगो ए320, सफलतापूर्वक लैंड की गई है. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा- नवी मुंबई में बनने वाले नए एयरपोर्ट का नाम डॉ भीमराव आंबेडकर होना चाहिए

वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया

विमान के सुरक्षित रूप से उतरने के बाद, एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे सम्मानित करने के लिए एक विशेष वाटर कैनन सैल्यूट आयोजित किया. इस सैल्यूट में विमान पर पानी की बौछार की गई, जो किसी विमान का पारंपरिक और सम्मानजनक स्वागत करने का तरीका है.

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा कमर्शियल फ्लाइट

मुंबई एयरपोर्ट का लोड होगा कम

नवी मुंबई एयरपोर्ट का यह परीक्षण न केवल एयरलाइंस कंपनियों के लिए, बल्कि यात्रियों के लिए भी एक बड़ी राहत का संकेत है, क्योंकि इससे क्षेत्रीय हवाई यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और मुंबई के यातायात दबाव को भी कम किया जा सकेगा.

एयरपोर्ट करीब 5,945 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है

यह एयरपोर्ट लगभग 5,945 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है और यह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. एक वर्ष में यह एयरपोर्ट 9 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा.

मार्च 2025 के अंत तक हो सकता है परिचालन

उम्मीद जताई जा रही है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की शुरुआत मार्च 2025 के अंत तक हो सकती है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन का दबाव कम हो सकता है.