New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, 2nd T20I Match: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 30 दिसंबर को खेला जएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. NZ vs SL, 2nd T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख
पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए. श्रीलंका की टीम को यह यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं.
मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और तेज गेंदबाजी में गहराई टीम की मजबूती है. न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और मार्क चैपमैन शुरुआत में तेज गति से रन बनाने का प्रयास करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, और डैरिल मिचेल पर रनों की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में जैकब डफी और मैट हेनरी से तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि सैंटनर और ज़कारी फोल्क्स मध्य ओवरों में मैच में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. गेंदबाजी में मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा, और वानिंदु हसरंगा पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs SL Head To Head Record)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 10 मैच ही जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच कुल नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को सात मुकाबलों में जीत मिली हैं और 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है.
पिच रिपोर्ट (Bay Oval, Mount Maunganui Pitch Report)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. बे ओवल, माउंट माउंगानुई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. पिच पर घास और उछाल की वजह से तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलती है. हालांकि, मैदान के छोटे होने से बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में मदद करते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 150-180 के बीच रहा हैं. इस पिच पर कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.
मौसम का हाल (Weather Report)
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला माउंगानुई में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान माउंट माउंगानुई में मौसम साफ रहने की पूरी उम्मीद हैं. हल्के बादलों के साथ तापमान 22°C से 25°C के बीच रहने की संभावना है. मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है, जिससे पूरे मैच का आनंद लिया जा सकेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल हे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, ज़कारी फोल्क्स.
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, असिथा फर्नांडो, महिश तीक्षाना, मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा.