New Year In Advance 2025 Messages in Hindi: ईसाई धर्म के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस (Christmas) को मनाए जाने के बाद अब नए साल (New Year) के स्वागत की घड़ी बेहद करीब आ गई है. 25 दिसंबर को क्रिसमस डे सेलिब्रेशन (Christmas Day Celebration) के बाद लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं. कई लोग क्रिसमस से लेकर नए साल के आगमन तक का जश्न मनाने के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं, ताकि वो अपने वेकेशन को यादगार बनाने के साथ ही नए साल के जश्न को खास बना सकें, जबकि कई लोग अपनी फैमिली के साथ घर पर रहकर सादगी से नए साल का जश्न मनाने में विश्वास रखते हैं. वहीं कई लोग डांस, पार्टी और शानदार दावतों के साथ नए साल के स्वागत का प्लान बनाते हैं.
गुजरते हुए साल को विदा करके हर कोई खुशी-खुशी नए साल का स्वागत बाहें खोलकर करता है, क्योंकि नए साल के साथ लोगों की ढेरों उम्मीदें और कई सारे सपने जुड़े होते हैं. नए साल का जश्न मनाने के साथ ही लोग शुभकामना संदेशों के जरिए भी इसकी बधाई देते हैं, जबकि इसका सिलसिला कई दिन पहले से ही शुरु हो जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को भेजकर सबको हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस कह सकते हैं.
गौरतलब है कि दुनिया भर में नए साल के स्वागत के लिए शानदार तैयारियां की जाती हैं, लोग कई दिन पहले से ही पार्टी के मूड़ में नजर आने लगते हैं. 31 दिसंबर की शाम शानदार पार्टी, दावतों और नाच-गाने का आयोजन किया जाता है, फिर रात 12 बजते ही लोग दिल खोलकर नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. हर कोई यही उम्मीद करता है कि आने वाला नया साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और स्वास्थ्य लेकर आएगा.