PM Modi's Warning On Train Accident: पीएम मोदी की चेतावनी- हादसे के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

PM Modi's Warning On Train Accident:  पीएम मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने एक अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने भर्ती यात्रियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि कुछ लोग, जिन्होंने अपनों को गंवाया है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, यह विचलित करनी वाली घटना है. जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

पीएम मोदी ने कहा "सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है. सरकार के लिए यह घटना बहुत की गंभीर है. हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं. दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उसके बख्शा नहीं जाएगा." ये भी पढ़ें- Help Of Odisha Train Accident Victims: ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले खड़गे, सभी राज्य सरकारे और राजनीतिक दल पीड़ितों की करें मदद

ओडिशा प्रशासन की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसी में उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लोगों ने इस संकट के घड़ी में ब्लड डोनेशन, रेक्यू ऑपरेशन में मदद की. खासतौर से युवाओं ने रातभर मदद की. यहां के नागरिकों की मदद के कारण ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जा सका.

पीएम मोदी ने बताया कि जल्द से जल्द ट्रैक रीस्टोर हो सकें, इसके लिए काम तेजी से हो रहा है. मैं आज मौके पर गया और अस्पताल में घायलों से बात की. मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं हैं. परमात्मा हमें शक्ति दे. हम घटनाओं से सीखेंगे और व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे.

अब तक 280 लोगों की मौत

बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकरा गई. इस भीषण हादसे में अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.