नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 100 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं. गुरुवार देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें इसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्यों ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित तमाम राज्यों के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल थे. सूत्रों का कहना है एक-दो दिन में पहली लिस्ट आ सकती है. पहली लिस्ट में 100 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं. Lok Sabha Elections 2024: जीत की हैट्रिक के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, इन सीटों पर है फोकस.
पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
इस लिस्ट में में पीएम (वाराणसी), अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से मैदान में उतारा जा सकता है. भोपाल से इस समय बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं. ऐसा माना जा रहा ही कि प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी इस बार साइड कर देगी.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना में बीजेपी मौजूदा सांसदों बांदी संजय, जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.
लोकप्रिय चेहरों के साथ नए चेहरों को भी मौका
ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी जैसे लोकप्रिय नेताओं का नाम भी पहले लिस्ट में आ सकता है. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी. केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनके आगामी चुनाव लड़ने की संभावना है. कमजोर सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया सहित कई ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को आम चुनाव में मैदान में उतारे जाने की संभावना है जिन्हें पार्टी ने संसद के उच्च सदन के लिए हाल में हुए द्विवार्षिक चुनावों के दौरान दोबारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया.