नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ आज समीक्षा बैठक की. बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने-अपने सुझाव दिए हैं.
राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के सुझाव के बाद प्रधानमंत्री ने दूसरे अन्य देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज मृत्यु दर और रिकवरी दर में भारत दूसरे देशों के मुकाबले बहुत संभली हुई स्थिति में हैं. हम सभी के अथक प्रयासों से देश में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट का एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Distribution Plan in Haryana: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर बोले- कोरोना वैक्सीन का टीका सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा
As a result of joint efforts, today India is in a better situation than other countries when it comes to recovery and fatality rates: Prime Minister Narendra Modi in virtual meeting with CMs#COVID19 https://t.co/yge0tM54SG pic.twitter.com/eiOQcf143A
— ANI (@ANI) November 24, 2020
वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरू से ही एक-एक देशवासी का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता रही है, अब वैक्सीन आने के बाद भी हमारी प्राथमिकता होगी कि सब तक हमारी वैक्सीन पहुंचे. कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर नागरिक के लिए एक नेशनल कमिटमेंट है.
बता दें कि पीएम मोदी आज उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की, जहां हाल के दिनों में कोविड-19 सबसे अधिक पाए गए. पीएम मोदी के साथ बैठक में पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और शामिल हैं.