पीएम मोदी आज आएंगे कुरुक्षेत्र, वर्ल्ड क्लास कैंसर इंस्टीट्यूट समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने एक दिवसीय हरियाणा दौरे के तहत कुरुक्षेत्र आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास कैंसर इंस्टीट्यूट समेत कई करोड़ों की जन कल्याणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे स्वच्छ शक्ति-2019 में भी हिस्सा लेने वाले है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल के लिए कई परियोजनाएं शुरू करेंगे जिससे राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक सुविधाओं में तेजी आ सके.

स्वच्छ शक्ति-2019

प्रधानमंत्री स्वच्छ शक्ति – 2109 में हिस्सा लेंगे और स्वच्छ शक्ति-2019 पुरस्कार प्रदान करेंगे. वे कुरुक्षेत्र में स्वच्छ सुंदर शौचालय प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. स्वच्छ शक्ति-2019 एक राष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें देश भर की महिला पंच और सरपंच सम्मिलित होंगी. संभावना है कि इस वर्ष स्वच्छ शक्ति आयोजन में 15,000 महिलाएं हिस्सा लेंगी. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.

विकास परियोजनाएं

 झज्जर में भाडसा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का लोकार्पण

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) एक उत्कृष्ट तीसरे स्तर का कैंसर और अनुसंधान संस्थान है, जो अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान झज्जर परिसर में निर्मित हुआ है. यह 700 बिस्तरों वाला अस्पताल है, जिसमें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एनेस्थेसिया, पेलिएटिव केयर और न्यूक्लियर मेडिसिन जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा डॉक्टरों और कैंसर मरीजों के तीमारदारों के लिए रिहाइश की व्यवस्था भी है. यह संस्थान मोलेक्यूलर बायोलॉजी, जेनोमिक्स, प्रोटियोमिक्स, कैंसर एपीडेमियोलॉजी, रेडियाएशन बायोलॉजी और कैंसर वैक्सीन में अनुसंधान का काम करेगा.

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, फरीदाबाद का उद्घाटन

यह उत्तर भारत में पहला ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल होगा. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन ईएसआईसी के तहत बीमाधारी व्यक्तियों और उनके लाभार्थियों, विशेषकर कामगार आबादी तथा उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है.

पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का शिलान्यास

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में की जा रही है. यह आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान का राष्ट्र स्तरीय संस्थान होगा. इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह संस्थान हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिए बहुत लाभकारी होगा.

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र का शिलान्यास

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय हरियाणा में भारतीय चिकित्सा पद्धति से संबंधित पहला विश्वविद्यालय और भारत में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है.

पानीपत में ‘पानीपत संग्राम संग्राहलय’ का शिलान्यास

यह संग्राहलय पानीपत के विभिन्न युद्धों के नायकों का सम्मान करने के लिए बनाया जा रहा है. राष्ट्र निर्माण में महान योगदान करने वाले भारत के गुमनाम नायकों के सम्मान के संबंध में भारत सरकार की पहलों के अनुरूप यह संग्राहलय निर्मित किया जा रहा है. इसके अलावा करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी होगा.