नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को 'सेवा ही संगठन' (Seva Hi Sangathan) कार्यक्रम के तहत अलग- अलग राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने को लेकर अपनी बातों को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को सारी बातों को अवगत करने के साथ ही कहा कि यदि देश में लॉकडाउन समय पर घोषित नहीं किया गया होता तो आज देश की हालत कोरोना को लेकर और बिगड़ सकती थी.
अलग अलग राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद करने को लेकर लोगों की सराहना की. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्य के बारे में कहा कि उत्तर प्रदेश बिहार जैसे राज्यों को चुनौती बहुत है. आप लोगों (बीजेपी कार्यकर्ताओं) ने बीड़ा उठाया है कि हमारे जो श्रमिक भाई-बहन वापस आए हैं उनका कल्याण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. लॉकडाउन के दौरान बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए राहत कार्यों को उनके द्वारा सुनने के बाद उनकी सराहना की. यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले- कोरोना वायरस से अनहेल्थी जीवनशैली की ओर गया सबका ध्यान; भारत की स्थिति बेहतर
#WATCH "Many people were saying that COVID-19 will spread faster in eastern parts of the country due to high temperatures. But you all have proved it wrong," says PM Modi in Bhojpuri after reviewing relief works by Bihar BJP during lockdown pic.twitter.com/OaNrtQNRmx
— ANI (@ANI) July 4, 2020
वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में एक करोड़ के अधिक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे गए. 32 लाख के करीब 'मोदी राशन किट' बांटी गईं. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 'मिशन अनिवार्य' शुरू किया गया जिसमेंएक लाख से ज़्यादा सेनिटरी नैपकिन बांटे गए. दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस सरहनी भरा कम को लेकर भी प्रधानमंत्री ने लोगों की सराहना की.
दिल्ली में 1 करोड़ के अधिक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे गए। 32 लाख के करीब 'मोदी राशन किट' बांटी गईं। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 'मिशन अनिवार्य' शुरू किया गया जिसमें 1 लाख से ज़्यादा सेनिटरी नैपकिन बांटे गए: 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता pic.twitter.com/Y8uRWMbFx5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2020
सेवा ही संगठन के दौरान पीएम मोदी के साथ बातचीत में अलग- अलग राज्यों के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यो के बारे में अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने लोगों की बात सुनने के बाद लोगों की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरफ से लोगों की मदद करने को कहा. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित है. जिसके बाद से अभी भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन है.