PM Narendra Modi on Deepfakes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल ‘डीप फेक’ बनाने के लिए करना चिंताजनक है. दरअसल, कुछ दिनों पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल्स का प्रयोग कर के जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीप फेक वीडियो (Deepfake Video) वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया था. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिवाली मिलन कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे डीप फेक को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की.
पीएम मोदी ने बताया कि मैंने भी अपना एक वीडियो देखा था जिसमें मैं गरबा (Garba) खेल रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह डीप फेक वीडियो था. पीएम मोदी ने कहा कि डीप फेक बहुत बड़े संकट की तरफ ले जा सकता है. असंतोष की आग को तेजी से फैला सकता है. उन्होंने मीडिया से लोगों को इस उभरते संकट के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया.
यहां देखें ट्वीट-
PM Modi says use of artificial intelligence for creating 'deep fake' problematic, urges media to educate people
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023
दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ये महज बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है. उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को लोगों का समर्थन मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है.