नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड़ चुके हैं. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 76 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. इस सर्वे के अनुसार दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को पीछे छोड़ दिया है. Narendra Modi Birthday: आशावाद, सकारात्मक सोच एवं संघर्ष-पथ पर कदम-दर-कदम नरेंद्र मोदी! जानें उनके जीवन के कुछ प्रेरक तथ्य!
मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 76 प्रतिशत भारतीयों का समर्थन प्राप्त है जबकि सिर्फ 18 प्रतिशत भारतीय उनके विरोध में हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के कुल 22 देशों की सरकार के प्रमुखों की लोकप्रियता का सर्वे किया है. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली जैसे प्रमुख देशों के नेताओं की लोकप्रियता का आकलन किया गया.
लिस्ट में देखें कौन किस नंबर पर:
- 1: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (76%)
- 2: स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट (64%)
- 3: मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (61%)
- 4: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (50%)
- 5: ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज (53%)
- 6: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (46%)
- 7: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (40%)
- 8: स्पेन पीएम पेड्रो सांचेज (39%)
- 9: आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर (38%)
- 10: कनाडा के पीम जस्टिन ट्रूडो (37%)
- 11: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (27%)
- 12: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (25%)
- 13: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (24%)
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं तो दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सियोर यूल का नंबर सबसे आखिर है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40 फीसदी की अनुमोदन रेटिंग के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. वहीं ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं.