जल्द आपकी जेब में होंगे 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के, पीएम मोदी ने किया जारी, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने जारी किए नए सिक्के (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिक्कों की नई श्रृंखला जारी की है. यह सभी सिक्के नेत्रहीन भी आसानी से पहचान सकते है. पीएम मोदी ने आज जिन सिक्कों को जारी किया उसमें एक, दो, पांच, दस के अलावा बीस रुपए के नए सिक्के भी शामिल है.

सिक्के लांच करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि विभिन्न विशेषताओं के साथ नए सिक्के दृष्टिबाधितों के लिए बहुत मददगार होंगे और सरकार 'दिव्यांग हितैषी' की पहल को लेकर बहुत संवेदनशील है. 20 रुपये के नए सिक्के में 12 कोण हैं जबकि बाकी सिक्कों का आकार गोल हैं.

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में बताया था कि सरकार बीस रुपए के सिक्के जारी करेगी. 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा. सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. इसके अलावा सिक्के में बायीं ओर हिंदी में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'INDIA' शब्द लिखा होगा.

गौरतलब हो कि कागज की खपत को देखते हुए सरकार छोटे नोटों की जगह सिक्कों को जारी कर रही है. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि चलन में से नकली सिक्कों को हटाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. मार्च तक 26 हजार करोड़ के सिक्के जारी करने की बात केंद्र सरकार ने कही है.