PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- असम के विकास के लिए दिन-रात प्रयास जारी
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अब असम का विकास प्राथमिकता में है, इसके लिए दिन रात प्रयास भी हो रहा है. बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं. असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र' (Mahabaahu Brahmaputra) और धुबरी फूलबाड़ी पुल (Dhubri Phulbari Ferry Line) का गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था. कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्च र को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन असम को उसके ही हाल पर छोड़ दिया गया. बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी राजा, कहा-किसानों का प्रदर्शन आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है. आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है.