मॉस्को: जी-20 की आगामी आपात वार्ता से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टेलीफोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न हालात पर अपने-अपने विचार साझा किए. रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ दोनों देशों के बीच जारी विश्वसनीय संवाद जो रूस और भारत के विशेष रणनीतिक संबंधों को प्रतिबिंबित करते हैं की कड़ी में व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक दूसरे को विस्तार से उन उपायों के बारे में बताया जो दोनों देशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाये हैं,
विज्ञप्ति के मुताबिक रूस में भारतीय नागरिकों और भारत में रूसी नागरिकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के लिए दोनों देशों ने एक दूसरे की प्रशंसा की।क्रेमिलन ने बताया कि दोनों देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए. यह भी पढ़े: Fact Check: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सड़क पर छोड़े 800 शेर और बाघ ? जानें खबर की सच्चाई
पीएम मोदी व व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत:
Prime Minister Narendra Modi conveyed condolences at the loss of life in Russia due to #COVID19Pandemic, expressed good wishes for the early recovery of all those suffering from it and hoped that Russia’s efforts led by Russian President to fight the disease would be successful. https://t.co/TdGaY5Wi9D
— ANI (@ANI) March 25, 2020
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 के वैश्विक संकट से निपटने में कथित ढुलमुल रवैये की आलोचना के बीच सऊदी अरब जिसके पास अभी जी-20 समूह की अध्यक्षता है ने पिछले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सम्मेलन बुलाने का आह्वान किया था,