पीएम मोदी का कई भाषाओं में जोरदार स्वागत (Photo: PTI)
21 जून से 24 जून तक, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नौ वर्षों में पहली बार आधिकारिक राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. पीएम मोदी की राजकीय यात्रा से पहले, संयुक्त राज्य भर में प्रवासी भारतीयों ने गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी और अन्य सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं और बोलियों में उनका स्वागत किया है. यह भी पढ़ें: RBI Monetory Policy-Repo Rate: रिजर्व बैंक ने जारी की मॉनेटरी पॉलिसी, लोन नहीं होंगे सस्ते, रेपो रेट में बदलाव नहीं
देखें वीडियो:
VIDEO | Indian diasporas across US welcome PM Modi in multiple languages ahead of his upcoming State visit. pic.twitter.com/zpsektMiAm
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2023













QuickLY