PM Modi Sashtang Pranam to Ram Lalla: अयोध्या के पवित्र धाम में 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्री राम के अपने ही मंदिर में विराजमान होने का ऐतिहासिक क्षण शरद ऋतु की खुशनुमा हवाओं के साथ ही पूरे देश के दिलों में बस गया. श्री राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बेहद भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में पीएम मोदी को रामलला के समक्ष साष्टांग नमन करते हुए देखा जा सकता है.
उनका यह शिरोधार्य नमन न सिर्फ प्रधानमंत्री के बल्कि देश के करोड़ों रामभक्तों की आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है. सदियों के इंतजार के बाद रामलला के अपने मंदिर में प्रवेश से अयोध्या में आनंद का सैलाब उमड़ पड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी का यह भावपूर्ण कृत्य उस पल की दिव्यता को और बढ़ा देता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/q8TpjShaUw
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले ही अपने आपको पूरी तरह समर्पण के भाव में ढाल लिया था. वह चबूतरे के सामने लेट गए और रामलला का आशीर्वाद लेते हुए हाथ जोड़े. उनका साष्टांग नमन का यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी का यह भावपूर्ण प्रदर्शन अयोध्या में हुए ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना देता है. यह देश के करोड़ों रामभक्तों के लिए एक प्रेरणा है और दिखाता है कि धर्म और परंपरा हमारे राष्ट्र के अभिन्न अंग हैं.
इस पवित्र अवसर पर देशभर में जश्न का माहौल है. अयोध्या में लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए लालायित हैं. भजन-कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है और पूरा रामनगरी आध्यात्मिक उर्जा से गुलजार है.