देश आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. एक तरफ जहां देश की आजादी को लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाई-बहन के प्यार का त्योहार भी मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) उन्हें राखी बांधने दिल्ली के सात लोक कल्याण मार्ग पहुंचीं. पीएम की राखी बहन कमर मोहसिन शेख उनके स्वस्थ रहने की दुआ की. साथ ही उन्होंने अपने पति द्वारा तैयार एक पेंटिंग भी पीएम मोदी को तोहफे में दी.
कमर मौहशीन शेख ने मूल रूप से पाकिस्तान की है. शादी के बाद वह भारत आ गई थीं. तभी से वह भारत में रह रही हैं. फिलहाल, वह अहमदाबाद में रहती है. उनके पति एक पेंटर है. मोहसिन और पीएम मोदी की मुलाकात उन दिनों हुई थी जब वह आरएसएस से जुड़े हुए थे.
पीएम मोदी को तोहफे में मिली यह खास पेंटिग-
Delhi: Qamar Mohsin Shaikh, PM Narendra Modi's rakhi sister leaves from 7 Lok Kalyan Marg after tying rakhi to PM. She gifted him a painting made by her husband. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/qsc2jzF6hn
— ANI (@ANI) August 15, 2019
मोहसिन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'मुझे हर साल अपने बड़े भाई (पीएम मोदी) को राखी बांधने का अवसर मिलता है. मुझे खुशी है. मैं कामना करती हूं कि अगले 5 साल उनके लिए इतने अच्छे हों कि पूरी दुनिया उनके द्वारा किए गए सकारात्मक फैसलों को पहचान सके. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हूं.'
पीएम मोदी को बच्चों ने बांधी राखी-
#WATCH Delhi: Women & children tie rakhi to Prime Minister Narendra Modi. #RakshaBandhan2019 pic.twitter.com/VLp0WFzbVk
— ANI (@ANI) August 15, 2019
एक बार मोहसिन अपने पति का साथ दिल्ली किसी काम से आईं थी. उस दिन रक्षाबंधन था. तब उन्होंने पीएम मोदी से राखी बांधने का आग्रह किया. पीएम ने भी हामी भरी और तभी से मोहसिन उन्हें राखी बांधती आ रही है. वह लगभग पिछले 24 सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रहीं हैं.
पीएम मोदी ने आज स्कूली बच्चों सहित कई अन्य लोगों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पीएम मोदी इस दौरान बच्चों के साथ मुस्कुराते दिखे. बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का हर बार खुशमिजाज अंदाज देखने को मिलता है.