पीएम मोदी कुछ देर में डॉ जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन के 90वें जन्मदिन समारोह को करेंगे संबोधित, यहां देंखें लाइव
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन (Dr Joseph Mar Thoma Metropolitan) की 90वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान देश और विदेश से मार थोमा चर्च के अनुयायी शामिल होंगे. यह एक साल की सेवा कार्यक्रम गतिविधि होगी.

पीएम मोदी ने आज खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शनिवार को सुबह 11 बजे वह डॉ जोसेफ मार थोमा के 90वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा “डॉ जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन की 90वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करूंगा, जो एक साल की सेवा कार्यक्रम है. देश और विदेश से मार थोमा चर्च के अनुयायी इसमें शामिल होंगे.”मोदी सरकार को इस समय कर्ज पर नहीं, आर्थिक पुनरूत्थान पर ध्यान देने की जरूरत: वित्त आयोग

यहां देखं PM मोदी का संबोधन LIVE-

डॉ जोसेफ मार थोमा का जन्म 27 जून, 1931 को हुआ था. उन्हें 21 वें मारथोमा मेट्रोपॉलिटन और मार थोमा सीरियन चर्च का वर्तमान रहनुमा माना जाता है. इस चर्च का मुख्यालय केरल में स्थित है. उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए खूब आवाज उठाई.