देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है. सरकार की ओर से यह किस्त जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है.
हालांकि सरकार ने साफ किया है, कि जिन किसानों ने अभी तक अपना आधार ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं किया है, उन्हें इस किस्त की राशि निकालने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना आपका नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है.
क्यों ज़रूरी है ई-केवाईसी?
सरकार ने बताया कि योजना में धांधली और फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए अब आधार आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य (Mandatory) कर दी गई है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि योजना का पैसा सही और वास्तविक किसानों तक ही पहुंचे.
घर बैठे मोबाइल से ऐसे करें ई-केवाईसी
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें.
- होमपेज पर ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दर्ज करें.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी (OTP) डालें.
- अब वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगी.
अगर मोबाइल से ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है, तो क्या करें?
- अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र जाएं.
- वहां फिंगरप्रिंट (Biometric) के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं.
- प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे के भीतर ई-केवाईसी का स्टेटस अपडेट हो जाएगा.
19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपये बांटे गए
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को किसानों के खातों में भेजी गई थी. इसमें लगभग 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला और सरकार ने कुल 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी.
पीएम किसान योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की 100% वित्त पोषित योजना है, जिसे 1 दिसंबर 2018 को लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वह खेती-किसानी से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा कर सकें. सरकार किसानों को साल में 6,000 रुपये की सहायता राशि देती है, जिसे 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी आमदनी में स्थिरता लाना है.
इसलिए अगर आप पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त बिना किसी रुकावट के समय पर अपने बैंक खाते में पाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आधार आधारित ई-केवाईसी जरूर करवा लें.













QuickLY