Philippines Landslide: फिलीपींस में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुुई, 89 लापता
(Photo : X)

मनीला, 10 फरवरी : इस सप्ताह दक्षिणी फिलीपींस के दवाओ डी ओरो प्रांत के गांवों में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है, जबकि 89 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शि‍न्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में मैको नगरपालिका सरकार ने कहा कि 32 लोगों को भूस्खलन से बचाया गया है, जो मंगलवार रात मैको शहर में एक खनन स्थल के पास हुआ. हादसे में कई घर और दो बसें दब गईं. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 28 हजार के करीब: मंत्रालय

बयान में कहा गया है कि कम से कम 89 लोग लापता हैं. पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि 15 शव बरामद किये गये हैं.